{content: गुरुवार को रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में 3 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विभागीय सचिव हिमानी पांडेय ने किया। संस्थान परिसर में लगे इस मेले में अलग-अलग प्रकार के बुक स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें राज्य व राज्य के बाहर से आए पुस्तक विक्रेताओं ने विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में विभिन्न शैली की पुस्तकों, महिला और विकास पर केंद्रित पुस्तकें साथ ही हिंदी कविताओं में हरिवंश राय बच्चन, दिनकर, महादेवी वर्मा की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।
महिला व विकास केंद्रित किताबों के संग्रह भी मौजूद
मेले में पहुंचे पुस्तक प्रेमियों ने अपनी-अपनी पसंद की पुस्तकों के पन्ने पलटे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2EoVohd , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder