{content: रांची | केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार ने बैंक की चंदाघासी शाखा का उद्घाटन किया। चंदाघासी शाखा द्वारा विशेषीकृत बैंकिंग सेवा खाता खोलना, डेबिट कार्ड, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, ई- पास शीट, एसएमएस अलर्ट समेत खुदरा ऋण, केनरा वाहन, केनरा आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण, एसएमई ऋण दिया जाएगा। अंचल प्रमुख सुबोध कुमार ने कहा कि केनरा बैंक अब अपनी 143 शाखाओं के माध्यम से झारखंड में सामाजिक बैंकिंग के साथ- साथ डिजिटल बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है। इस शाखा के खुलने से चंदाघासी सहित आसपास के ओबरिया, भुसूर, लालखटंगा, गढ़खटंगा, कोचबांग, खरसीदाग, मरियातू, लोधमा, इट्ठे, कुट्टेटोली और टोनको गांवों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल के निदेशक वीरेंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक अनीता एक्का और शैलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार के अलावा कई कार्यपालक, शाखा प्रमुख और ग्राहक मौजूद थे। शाखा प्रबंधक अंकित कुमार ने धन्यवाद दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2EwdQoj , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder