Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

नामकुम | नामकुम का नवनिर्मित माॅडल ब्लाक भवन, जिसके निर्माण

{content: नामकुम | नामकुम का नवनिर्मित माॅडल ब्लाक भवन, जिसके निर्माण पर 3.67 करोड़ रुपए खर्च हुए, उद्घाटन के पहले ही भवन में दरारें पड़ने लगी हैं। उल्लेखनीय है कि भवन तो बन गया, लेकिन पानी व बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं किया गया है। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने 26 फरवरी के अंक के पेज 12 में ''जुआरियों व शराबियों का अड्डा बना नामकुम में 3.67 करोड़ से बना माॅडल ब्लाक भवन'' शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद बीडीओ देवदत्त पाठक, प्रमुख रीता रजनी कुजूर, उपप्रमुख माधुरी देवी, एलईओ रेणु कुमारी ने नए ब्लाक भवन निरीक्षण किया। बिजली आपूर्ति के लिए जेई को बुलवाकर दिखाया गया। इसके बाद पानी की जल्द व्यवस्था करने के लिए चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि नए भवन में कई जगहों पर दरारें पड़ने लगी हैं। बीडीओ एवं प्रमुख बिफर पड़े। बीडीओ ने कहा कि अगर काम में लापरवाही बरती गई है तो नियमानुसार अवश्य कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख एवं उपप्रमुख ने कहा कि दरारें पड़ने से पता चलता है कि गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2tFmED6 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive