Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

एम्स एंट्रेंस 25 और 26 मई को, इस बार 1207 सीटों पर दाखिला, पिछली बार से 400 ज्यादा

{content: इस साल एमबीबीएस में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका है। खास तौर पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में प्रवेश के ज्यादा चांस हैं। कारण है नए एम्स का शुरू होना और एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ना। एम्स में इस बार पिछली बार की तुलना में 400 सीटें ज्यादा होंगी। पिछली बार देशभर के 9 एम्स में 807 सीटों पर दाखिला हुआ था। इस बार कुल 15 एम्स में 1207 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। 6 नए एम्स भटिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, कल्याणी, रायबरेली और तेलंगाना को 50-50 सीटे आवंटित की गई हैं। वहीं नागपुर और गुंटूर एम्स में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। इस बार एम्स के लिए प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई को होगी। रिजल्ट 12 जून को जारी होगा। झारखंड में रांची के साथ-साथ जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कहां कितनी सीटें

एम्स कुल सीटें जनरल

दिल्ली 107 51

भोपाल 100 51

भुवनेश्वर 100 51

गुंटूर 100 51

जोधपुर 100 51

नागपुर 100 51

पटना 100 51

रायपुर 100 51

ऋषिकेश 100 51

भटिंडा 50 24

देवघर 50 24

गोरखपुर 50 24

कल्याणी 50 26

रायबरेली 50 26

तेलंगाना 50 26

इस तरह बढ़ीं सीटें

वर्ष कुल एम्स कुल सीटें

2016 07 672

2017 07 707

2018 09 807

2019 15 1207

इस बार एडिशनल बायोलॉजी विषय वाले स्टूडेंट्स को भी एम्स एंट्रेंस में बैठने की अनुमति मिल गई है। प्रश्न पत्र एक ही भाषा में दिया जाएगा। इसलिए भाषा का विकल्प सोच-समझकर चुनें। तैयारी के दौरान उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, पर उत्साह बनाए रखें। सेलेक्टिव और स्मार्ट स्टडी करें। - विकास कुमार, एक्सपर्ट

ऐसा रहेगा मार्किंग पैटर्न

कुल 200 प्रश्न होंगे। कुल अंक भी 200 होंगे। हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा और गलत पर 1/3 कटेगा।

फिजिक्स - 60 प्रश्न, केमिस्ट्री - 60 प्रश्न

बायोलॉजी - 60 प्रश्न, जनरल नॉलेज - 10 प्रश्न

एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग - 10 प्रश्न

6 नए एम्स में इस साल से दाखिला शुरू, नागपुर और गुंटूर एम्स की सीटें बढ़ीं

फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिक कोड की तिथि 12 मार्च तक बढ़ी

एम्स की ओर से फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए जनरेट किए जाने वाले यूनिक कोड की तारीख भी बढ़ाई गई है। पहले यह 29 जनवरी से 17 फरवरी तक थी। इसे 23 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया है। फाइनल रजिस्ट्रेशन भी 12 मार्च तक होंगे। इसमें प्रतिभागी परीक्षा के शहर का विकल्प भर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi News - aiims entrance on may 25 and 26 this time enrolled in 1207 seats 400 more than last time
Ranchi News - aiims entrance on may 25 and 26 this time enrolled in 1207 seats 400 more than last time
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2T7MjUh , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive