{content: अनगड़ा | प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर का 19 वां दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार को धूमधाम से मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर काठीटांड़ चौक होते हुए रातू बड़ा तालाब पहुंची। बड़ा तालाब में मंदिर के मुख्य पुरोहित ब्रह्मानंद पाठक,पंकज पाठक व पियूष पाठक की अगुवाई में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मां गंगे को आहवान कर कलश में जल भरवाया गया।मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला में महिलाओं द्वारा लाया गया कलश रखी गई। शुक्रवार को मां काली का जलाभिषेक कर भव्य श्रृंगार के साथ पूजा की जाएगी। हवन कराई जाएगी।इसके बाद मंदिर परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर की अध्यक्ष अनिता तिवारी, सतेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह,राजू,अनिल,सुबोध साहू,संजय मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यों की मुख्य भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2ElcVqp , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder