{content: मुकेश ने कहा-संगठन में सदस्यों को सिर्फ बंदूक ढोने को रखा है
मुकेश ने यह भी बताया कि संगठन के सदस्यों को सिर्फ बंदूक ढोने के लिए रखा गया है। जब कहीं घटना को अंजाम देना होता है तो उनका सहयोग लिया जाता है। जबकि सारा पैसा एरिया कमांडर स्तर के उग्रवादी अपने बच्चे आैर परिवार के रहन-सहन व खान-पान पर खर्च करते हैं। मुकेश के आत्मसमर्पण के बाद ग्रामीण एसपी ने उसे 1 लाख का चेक सौंपा और मुख्य धारा में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्रामीण एसपी के अलावा सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और सिकिदरी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2T8AEEE , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder