Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

चार आईपीएस और 14 डीएसपी का तबादला, एस कार्तिक बने सीएम के एसपी सुरक्षा

{content:

रांची. राज्य सरकार ने चार आईपीएस और 14 डीएसपी का तबादला किया है। एसीबी के एसपी एस कार्तिक को विशेष शाखा में स्थानांतरित करते हुए मुख्यमंत्री का एसपी सुरक्षा बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपी सुरक्षा अंजनी कुमार झा को एसपी गुमला बनाया गया है। इसी तरह गुमला के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को एसीबी में एसपी बनाया गया है। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में नवप्रोन्नत आनंद प्रकाश को विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के भी 14 अफसरों का तबादला किया गया है। गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई।

शशी तिर्की बनीं सुरक्षा बल बोकारो डीएसपी
राज्य पुलिस पुलिस सेवा के अफसर निर्मल शशी तिर्की को जैप 10 होटवार से राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो के डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह डीएसपी ईला तिग्गा को 10 होटवार से डीएसपी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो, डीएसपी आद्रियानुस केरकेट्टा डीएसपी एसआईएसएफ बोकारो को डीएसपी जैप वन, सुरेश प्रसाद पासवान को डीएसपी आईआरबी दो से डीआईजी कार्यालय दुमका में डीएसपी के पद पर, राजेंद्र कुमार चौधरी सीनियर डीएसपी साहिबगंज को जैप आठ लेस्लीगंज पलामू, डीएसपी राजेश कुमार को आईआरबी से लातेहार विशेष शाखा के डीएसपी, राजा कुमार मित्रा एसडीपीओ महंगामा को डीएसपी विशेष शाखा, डीएसपी प्रदीप पाल कश्यप को आईआरबी 4 लातेहार बनाया गया है।

अनुज उरांव बने ट्रैफिक डीएसपी रांची
डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी को दुमका डीआईजी के कार्यालय से एसडीपीओ महगामा, डीएसपी आनंद मोहन सिंह को एसीबी से एसडीपीओ चक्रधरपुर, डीएसपी अमित कुमार कश्यप को जामताड़ा से डीएसपी आईआरबी 5 गुमला, डीएसपी संजय कुमार सिंह को एसटीएफ से डीएसपी मुख्यालय जामताड़ा, डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा को ट्रैफिक से सीआईडी और सीआईडी के डीएसपी अनुज उरांव को ट्रैफिक डीएसपी रांची के पद पर स्थानांतरित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four IPS officers transferred; S. Kartik becomes SP security guard
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2VrNla2 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive