{content: रांची | जेसीआई उड़ान के सदस्यों ने एनर्जेटिक फरवरी कार्यक्रम के तहत बिजली का काम करने वाले लाइनमैन का आभार जताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इलेक्ट्रिसिटी का काम करने वाले उन सभी लाइनमैन का आभार व्यक्त करना था, जो अपनी जान जोखिम में डाल कर हर मौसम में धूप, पानी, ठंड की परवाह किए बगैर लाइट चले जाने पर तारों व पोलों की रिपेयरिंग का काम करते हैं। रात हो या दिन यह देखे बगैर किए गए उनके काम, मेहनत व कला की बदौलत हमारे घरों में रोशनी होती है।
फलदार पौधे व गुलाब लगाए : जेसीआई रांची उड़ान के सदस्यों ने गुरुवार को सुकुरहुटू गौशाला परिसर में विभिन्न फलदार वृक्षों के पौधे व फूलों के पौधे लगाए। इस कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से प्रेसिडेंट आभा भंडारी, सेक्रेटरी अनीता अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन श्वेता अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्यों ने यहां आम, अमरूद, लीची सहित अन्य कई प्रकार के पौधे लगाए। सदस्यों ने यहां गुलाब फूल के विभिन्न प्रकार किस्मों के पौधे भी लगाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2T4jLed , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder