{content: जमशेदपुर के उलीडीह निवासी दीपक कुमार गुप्ता ने बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ साइबर थाना जमशेदपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। 21 फरवरी को वर्ल्ड न्यूज द्वारा यू ट्यूब के साइट पर बामन मेश्राम द्वारा दिए गए भाषण का एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसे देखने और सुनने से यह स्पष्ट है कि बामन मेश्राम द्वारा 40 जवानों के शहादत के संबंध में कहा गया है कि आतंकवादियों द्वारा इस प्रकार की घटना किए जाने की सूचना पूर्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थी। इस सूचना पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया और जवानों को जानबूझकर सड़क मार्ग से भेजा गया। जिसकी वजह से आतंकवादी घटना को अंजाम देने में सफल हो गए। आतंकवादी घटना में शहीद अधिकांश जवान एसटी - एससी और ओबीसी जाति के थे। मेश्राम द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि नरेंद्र मोदी को इस घटना के बाद पाकिस्तान का राग अलापने का मौका मिल गया। इस तरह का भाषण देकर भारतीय सेना और देश की विभिन्न जातियों के बीच विद्वेष की भावना भड़काई जा रही है। इससे भारत की आंतरिक सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। वीडियो उन्होंने यू ट्यूब पर 26 फरवरी को देखी। पूर्व में भी मेश्राम द्वारा समाज में जाति विशेष को लेकर टिप्पणी की जा चुकी है। इसलिए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2EpipAJ , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder