रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री की कार्यशैली, बात-व्यवहार और प्राथमिकताओं में बदलाव संभव नहीं है, तो सीएम के अनुरूप उनका ढलना भी असंभव है। राय ने अमित शाह को संबोधित पत्र में यह बात कही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिल कर राज्य मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने की अनुमति मांगने दिल्ली गए खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शनिवार शाम रांची लौट आए।
स्वयं मंत्रिपरिषद से अलग हो जाऊं: सरयू राय
दिल्ली से बाहर होने के कारण अमित शाह से सरयू राय की मुलाकात नहीं हो पाई। शाह के नाम दिए पत्र में सरयू राय ने 4 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 21 अगस्त 2017 को अमित शाह से हुई मुलाकात और उस दौरान झारखंड सरकार के बारे हुई बात की चर्चा की है। पत्र में उन्होंने कहा है- केंद्रीय नेतृत्व अथवा राज्य नेतृत्व के पास इस बारे में पहल करने का समय नहीं है, तो बेहतर होगा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष असमंजस की स्थिति पैदा करने के बदले स्वयं मंत्रिपरिषद से अलग हो जाऊं, ताकि रोज-रोज के खटपट से, विवाद से, कशमकश से और शर्मिंदगी से मुझे छुटकारा मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2DpzcDa , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder