Bu Blogda Ara

9 Şubat 2019 Cumartesi

गाड़ियों को रोक लूटपाट करने वाले छह गिरफ्तार, 4 हजार रुपए नकद व एक दर्जन मोबाईल फोन भी बरामद

{content:

पलामू. पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर शनिवार को छह सड़क डकैत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन डकैतों के पास से 14 हजार रुपए नकद, एक अपाची मोटरसाईकिल, एक पल्सर मोटरसाईकिल, 12 मोबाईल फोन भी बरामद किया है। एसपी इंद्रजीत महथा ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी।

  1. उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को पंडवा थाना के गाड़ीखास गांव निवासी कमलेश साव ने सदर थाना में आवेदन देकर सिंगरा के अज्ञात अपराधियों के द्वारा पैसा लुटने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय होकर इस घटना के उद्भेदन में जुट गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 27 जनवरी, 3 फरवरी और 5 फरवरी को सदर थाना में छह लड़कों के द्वारा सिंगरा के निकट लूटपाट की सूचना दी गई थी। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी ममता कुमारी अपनी सूचना तंत्र को सक्रिय कर लिया था। इसकी क्रम में 8 फरवरी को सूचना मिली की साहित्य समाज चौक स्थित सागर कुमार अपने दोस्तों के साथ सिंगरा रोड की ओर एनएच पर देखा गया है।

  2. इसी सूचना के अाधार पर डीएसपी प्रेमनाथ के नेतृत्व में शहर थाना इंस्पेक्टर तरूण कुमार व थाना प्रभारी ममता कुमारी का टीम सिंगरा रोड पर छापामारी के लिए पहुंचा। इसके बाद सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि सागर कुमार के निशानदेही पर 14 हजार रुपए व लूट का एक मोबाईल बरामद किया गया। सागर कुमार ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में मार्ग डकैती में शामिल साथी मयंक द्विवेदी, आनंद कुमार, विवेक कुमार, रितिक कुमार व राहुल कुमार की संलिप्ता स्वीकार की। इसके बाद सागर कुमार के निशानदेही पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया। साथ ही पूर्व के सभी घटनाओं में लूटी गई सामान व नकद राशि बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार सभी डकैत डालटनगंज के रहने वाले हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      पुलिस हिरासत में आरोपी व जानकारी देते एसपी इंद्रजीत महथा।
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Sl3Pnt , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive