Bu Blogda Ara

9 Şubat 2019 Cumartesi

पीएलएफआई उग्रवादी व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घंटे तक 30 राउंड चली गोलियां

{content:

गुमला. जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसनी बगीचाटोली में पीएलएफआई उग्रवादी व पुलिस के बीच शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास में मुठभेड़ हुई। जिसमे दोनो ओर से रुक-रुककर लगभग एक घंटे तक 30 राउंड गोलियां चली। इसके बाद उग्रवादी भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियां व कई आपतिजनक दस्तावेज बरामद की है। उक्त आशय की जानकारी बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने शनिवार को कामडारा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेस में जानकारी दी।

  1. एसडीपीओ ने बताया कि गुमला एसपी अश्विनी कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा क्षेत्र के किसनी बगीचाटोली स्थित पहाड़ पर ईनामी उग्रवादी दिनेश गोप, गुज्जू गोप, जोहन टोपनो, तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप, संतोष यादव व अन्य सहयोगी लेवी की रकम मांगने व बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हैं। इसी सूचना के आधार पर बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें सैट व जगुआर की टीम को भी शामिल किया गया और कामडारा थाना प्रभारी काजल दूबे को भी रखा गया था।

  2. इसके बाद लगभग ढ़ाई बजे दिन में उक्त किसनी पहाड़ को तीन ओर से घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पहाड़ के एक झुरमूट के पास कुल पांच संदिग्ध उग्रवादी दिखे जिसे रुकने के लिये कहा गया। परंतु वे लोग पुलिस की ओर फायरिंग करते हुये भागने लगे। उस दौरान पुलिस के छापामारी दल ने भी फायरिंग की परंतु उग्रवादियों ने जंगल- झाड़ व बारिश का फायदा उठाकर भाग निकले। उसके बाद चलायी गयी सर्च अभियान में आचार के दो डब्बा, चटाई, चाय थरमस दो, कलछुल, पांच तेल की शीशी, पांच साबुन, वर्दी एक सेट, डायरी, पिट्ठू बैग, फोटोग्राफ्स, आई आई डी डिवाइस, आधार कार्ड चार, सूखा राशन सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दिनेश गोप भी मौजूद था जो भागने में सफल रहा है। वहीं शनिवार को भी उक्त किसनी पहाड़ पर पुलिस द्वारा दिनभर सर्च अभियान चलाया गया, समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियन जारी था।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Gumla encounter between the PLFI militant and police
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2SjwiKz , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive