Bu Blogda Ara

9 Şubat 2019 Cumartesi

रिम्स से बर्ड फ्लू के तीन संभावित मरीजों का सैंपल भेजा कोलकाता, सोमवार तक आएगी रिपोर्ट

{content:

रांची. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से बर्ड फ्लू के तीन संभावित मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए एनआईसीडी कोलकाता भेजा गया है। उसकी अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। सोमवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है। संभावित मरीज रांची के ही हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि वे संक्रमित है या नहीं। अगर संक्रमण है तो वायरस का प्रकार का है। कारण है कि स्वाइन फ्लू (एच5एच1) और बर्ड फ्लू (एच1एन1) के मरीजों का लक्ष्ण एक ही होता है। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकेगा।

  1. रिम्स में बर्ड फ्लू की जांच की सुविधा नहीं है। इस क्षेत्र में जांच का केंद्र एनआईसीडी कोलकाता को बनाया गया है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग मरीज के सैंपल कलेक्शन करता है। सैंपल भी काफी सावधानी से लेना पड़ता है। इसका खास मास्क एन-95 पहनकर ट्रेंड व्यक्ति ही सैंपल लेते हैं। बर्ड फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के गला और नाक से स्वॉब का सैंपल लिया जाता है और उसी को जांच के लिए भेजा जाता है। इधर, रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि बर्ड फ्लू से पीड़ित व्यक्ति का इलाज आइसोलेशन वार्ड में रखकर किया जाता है। रिम्स में आइसोलेशन वार्ड काम कर रहा है। उसकी व्यवस्था पूरी तरह से अलग की जाती है। रिम्स के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. जेके मित्रा ने बताया कि बर्ड फ्लू से पीड़ित मरीज का लक्षण भी इनफ्लुएंजा की तरह होता है। जैसे सर्दी, खांसी बुखार और अंत में रेस्पिरेटरी फेल्योर की शिकायत होती है। अमूमन यह बीमारी पक्षियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को लगती है। इसे देखते हुए सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है। इसका इन्फेक्शन एक से दूसरे को लगने की आशंका रहती है। सिविल सर्जन डॉ. विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि जिले में क्विक रिस्पांस टीम गठित है। ऐसी किसी भी सूचना पर टीम कार्य करेगी।

  2. झारखंड आईडीएसपी प्रभारी डॉक्टर राकेश दयाल ने बताया कि राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी राज्य में किसी बर्ड फ्लू से पीड़ित मरीज की सूचना नहीं है। रिम्स की ओर से अपने स्तर से सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Ranchi prospective patients sample of Bird Flu sent Kolkata
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2teTYkk , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive