Bu Blogda Ara

9 Şubat 2019 Cumartesi

8वीं बोर्ड की ओएमआर शीट पर पहली बार परीक्षा 11 फरवरी को

{content:

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आठवीं बोर्ड की परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर होने जा रही है। परीक्षा 11 फरवरी को होगी। आठवीं बोर्ड में राज्य भर से कुल पांच लाख 57 हजार 278 स्टूडेंट्स शामिल होगे। आठवीं में सबसे अधिक रांची जिले के 41199 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, सबसे कम 8686 लोहरदगा जिले के हैं।

  1. जैक द्वारा परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। एग्जाम सेंटर का निर्धारण कर लिया गया है। रांची जिला में आठवीं के लिए कुल 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बच्चों की सुविधा का ध्यान रखते हुए विद्यालय के समीप एग्जाम सेंटर का निर्धारण किया गया है। संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) और अवर विद्यालय निरीक्षक इस एग्जाम के परीक्षा नियंत्रक होंगे। बीआरसी को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र वहीं रखा जाएगा। परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  2. विषय : अंक
    अंग्रेजी : 20
    गणित : 20
    विज्ञान : 20
    हिंदी : 20
    एसएसटी : 20

  3. संस्कृत विषय की परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की आयोजित की जाएगी। इसके अलावा छह विषयों में 20-20 अंक का इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। एसेसमेंट करने का अधिकार संबंधित विषय के शिक्षकों का होगा। इसमें स्टूडेंट्स की क्लास में उपस्थिति, एक्टिविटी में स्टूडेंट्स की सहभागिता, प्रोजेक्ट वर्क और छात्र का स्कूल कैंपस में व्यवहार के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

  4. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को 9.20 बजे अपने सेंटर पर रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है। 9.30 बजे ओएमआर वितरीत किया जाएगा। 9.45 से 10 बजे तक यानि 15 मिनट प्रश्न पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा। वहीं, 10 से एक बजे तक यानि तीन घंटे की परीक्षा होगी।

  5. ओएमआर शीट में छात्र का डाटा प्रिंटेड दिया जाएगा। जिन छात्रों का ओएमआर सीट में डाटा किसी कारण से प्रिंटेड नहीं रहेगा, उन्हें ब्लैंक ओएमआर शीट में अपना डाटा भरने के लिए दिया जाएगा। इसी प्रकार जिन छात्रों को परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा] उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा ब्लैंक प्रवेश पत्र पर छात्र का डाटा भरकर परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

  6. आठवीं बोर्ड की परीक्षा का सफल संचालन के लिए सभी 24 जिलों में जैक के प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही वापस आएंगे। इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर संचालित है। जिन छात्रों का किसी कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सका है, उनके लिए ब्लैंक एडमिट कार्ड भेजा गया है। -डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह, जैक चेयरमैन



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ऑफिस। (फाइल)
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2UJuYNA , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive