खूंटी. कुरुक्षेत्र, हरियाणा में 12 फरवरी को आयोजित स्वच्छ शक्ति 2019 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 21 सदस्यी महिलाओंं की टीम शनिवार को रवाना हुई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। टीम में शामिल 21 महिला चैंपियन को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ शक्ति 2019 कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
टीम में ग्लोरिया लुगुन, ज्योति मिंज, आश्रिता होरो,सुनीता पूर्ति, दयामणि मुंडू, गायश्री कुमारी, हेलेन कंडुलना, जम्बी होरो, शमा परवीन, जसिंता गुड़िया, मीरा देवी, शांति देवी समेत 21 महिला शामिल है। टीम के साथ नोडल पदाधिकारी के रूप में कुमार जयंत भी कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए। इस टीम में चार मुखिया, चार रानी मिस्त्री, एक महिला मंडल की सदस्य, 12 जल सहिया व स्वच्छताग्राही शामिल है।
21 महिलाओं की टीम में शामिल डहकेला पंचायत की मुखिया ग्लोरिया लुगुन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है। परंतु पानी की सुविधा नहीं होने के कारण लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। शौचालय में पानी नहीं होने के कारण अब भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समस्या से अवगत कराएंगे एवं समस्या के समाधान के लिए आग्रह करेंगे।
कच्चाबारी पंचायत की मुखिया ज्योति मिंंज ने कहा कि स्वच्छ शक्ति सम्मेलन 2019 सम्मेलन में हिस्सा लेने जाने में गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शौचालयों में पानी की व्यवस्था एवं घर-घर पेयजल की व्यवस्था पर बात करूंगी। मुरहू प्रखंड के हेठगोवा पंचायत की मुखिया सुनीता पूर्ति ने कहा कि स्वच्छ शक्ति सम्मेलन में खूंटी की 21 महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया है। अब पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। रानी मिस्त्री गायश्री कुमारी ने कहा कि उन्होंने रानी मिस्त्री का ट्रेनिंग प्राप्त कर 60 महिलाओं को रानी मिस्त्री को प्रशिक्षित कर शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि वैसे महिलाएं जो प्रधानमंत्री आवास की पात्र हैं, उन्हें जल्द प्रधानमंत्री आवास की सुविधा प्राप्त हो। मुरहू प्रखंड के इंदीपीढ़ी पंचायत की मुखिया दयामणि मुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मेलन के दौरान गांव में मिनी सोलर वाटर पंप लगाने की अपील करूंगी। इससे हर घर को पानी की सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि घरों में पानी की सुविधा होगी। तभी बनाए गए शौचालय का प्रयोग लोग कर पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Spoc37 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder