{content: कांके के राड़हा पंचायत के पिपराजारा में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता जागरूकता सह विकास मेला शनिवार को लगाया गया। डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने समस्याओं के लिए बाहर न जाना पड़े, इसी उद्देश्य से मेला का आयोजन किया गया है। मेला में जिले के सभी विभागों का स्टाॅल लगा हुआ है।
आप अपनी समस्या से संबंधित स्टाॅल में जाकर समस्या बताएं उसे दूर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर लाभुकों को परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। मेले में जिला जन संपर्क कार्यालय की ओर से लगाए गए स्टाॅल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जनसंवाद शिकायत प्रणाली टाॅल फ्री नंबर 181, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीजीटी डाकिया योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना, विधवा महिलाओं के लिए भीमराव आंबेडकर आवास योजना सहित लगभग 15 योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ.जीतूचरण राम, डीडीसी दिव्यांशु झा और एसडीओ गरिमा सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मेले में विधायक, डीसी और एसडीओ को सम्मानित करते लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2AGm6Qq , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder