रांची. राजधानी के सबसे व्यस्ततम मार्ग रातू रोड में जाम की समस्या नासूर बन गई है। इसका समाधान आज तक नहीं निकला। सोमवार को जब नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पैदल रातू रोड से पिस्का मोड़ का जायजा ले रहे थे तो बोले कि रातू रोड में जाम की समस्या दूर नहीं कर पाया तो मेरा जीना बेकार है।
जल्द टेंडर फाइनल करें
मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर कहा कि प्री-बिड मीटिंग, पोस्ट बिड मीटिंग के झंझट में रातू एलिवेटेड रोड को मत फंसाए। जल्द टेंडर फाइनल करें। एनएचआई के अफसरों ने बताया कि जनवरी में काम शुरू हो जाएगा। जमीन सहित अन्य बाधाएं भी दूर हो गई हैं।
हरमू फ्लाईओवर का भी निर्माण शुरू कराया जाएगा
सीपी सिंह ने कहा कि नववर्ष पर रातू रोड एलिवेटेड रोड के अलावा हरमू फ्लाईओवर का भी निर्माण शुरू कराया जाएगा। पिस्का मोड़ से कुडू और पिस्का मोड़ से बेड़ो तक इस साल जाम से राहत मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2GLPjje , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder