{content: सिल्ली मारदु स्थित देलबेड़ा मे सोमवार को डीएलएड प्रतिभागियों द्वारा वनभोज का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि सिल्ली प्रखंड में एनआईओएस द्वारा बीआरसी सिल्ली एवं सिली बोर्ड स्कूल में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों की 12 दिवसीय कार्यशाला चल रही है। इसी कार्यशाला के तहत आज सीआरसी सिल्ली बोर्ड स्कूल के प्रतिभागियों द्वारा वन भोज का आयोजन किया गया।
वन भोज में डीएलएड के 100 प्रतिभागी प्रखंड के सीआरपी एवं प्रशिक्षक भी शामिल हुए। सोनाहातू, राहें एवं तमाड़ आसपास क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने इस स्थल का भरपूर आनंद लिया तथा यहां के स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित भोले शंकर की आकर्षक मंदिर तथा यहां के मनोरम दृश्य सबों का बहुत भाया। सभी प्रतिभागियों ने अंताक्षरी, समूह गीत, समूह नृत्य आदि का भरपूर आनंद लिया। सभी ने इस यादगार पल को अपने अपने मोबाइल पर कैद किया। इस मौके पर शिक्षक बसंत राम, सीआरपी रूबी देव, कल्याणी कुमारी, झालु महतो, शिक्षिका तारामणी कुमारी समेत डीएलएड के प्रतिभागी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2F08qU5 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder