{content: रांची | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर 2018 में आयोजित यूजीसी नेट की आंसर-की अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। इसमें किसी तरह की आपत्ति होने पर आज शाम 5 बजे तक चुनौती दर्ज कर सकते हैं। हर एक सवाल को चुनौती देने के लिए एक हजार रुपए फीस भरनी होगी। अगर आपकी आपत्ति सही हुई, तो यह फीस वापस कर दी जाएगी। आज शाम 5 बजे तक ही अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। एनटीए के अनुसार, दिसंबर 2018 में नेट में 9 लाख 56 हजार 837 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया था। यह परीक्षा पहली बार पूरी तरह से कंप्यूटर मोड पर ली गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EZuLlC , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder