Bu Blogda Ara

31 Aralık 2018 Pazartesi

सिक्स सिविल सेवा संवर्ग के 326 पदों के लिए राजधानी के 63 सेंटर पर 28 से मुख्य परीक्षा

{content:

रांची. सिक्स सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा डीईओ कार्यालय के माध्यम से पूरा कर लिया गया है। इसके बाद निर्धारित एग्जाम सेंटर की लिस्ट झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय को भेज दिया गया है। इसमें 63 एग्जाम सेंटर के नाम है। परीक्षा के लिए सभी सेंटर राजधानी में बनाए गए हैं।

  1. मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से झारखंड सिविल सेवा के विभिन्न संवर्ग के 326 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसमें सबसे अधिक पद प्रशासनिक सेवा के हैं। प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) पास अभ्यर्थी लंबे समय से मुख्य परीक्षा आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं। अब तक जेपीएससी द्वारा पीटी का दो बार संशोधित रिजल्ट घोषित किया गया है। इसलिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने में विलंब हुआ है।

  2. सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी यह एक फरवरी तक होगी। पहले दिन 28 जनवरी को दो सिटिंग में परीक्षा की जाएगी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 10 से दिन के एक बजे तक होगी। वहीं, सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दिन के दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। 29 जनवरी को पेपर तीन 30 को पेपर चार 31 जनवरी को पेपर पांच की परीक्षा होगी। इसी प्रकार एक फरवरी को छठे पेपर की परीक्षा होगी।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      326 posts of six civil service cadre, the main examination of 28 from the capital 63 centers
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2CGTx7H , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive