{content: नए साल में नई विधानसभा में बनेंगे नए कानून...मानसून सत्र यहीं होगा
बन चुका है पूरा स्ट्रक्चर...अब इंटीरियर का काम पूरी तेजी से
झारखंड विधानसभा के नए भवन का मुख्य स्ट्रक्चर बनकर खड़ा हो गया है। प्लास्टर का काम अंतिम चरण में है। फर्निशिंग का काम शुरू है। 22 नवंबर 2018 को विधानसभा के स्थापना दिवस पर सीएम ने घोषणा की थी कि अगला मानसून सत्र नए विधानसभा में होगा।
जनवरी, 2016 में फाइनल हुआ था टेंडर, 290 करोड़ रु. लागत
ये होगा सबसे खास
150
ये तस्वीर यदि आपको दिल्ली के संसद भवन की याद दिलाती है तो ये क्षण आपके लिए गौरवपूर्ण हैं...क्योंकि ये तस्वीर दरअसल हमारे नए विधानसभा भवन के एक हिस्से की है। 2019 में ये पूर्ण रूप ले लेगा और उम्मीद है कि मानसून सत्र यहीं होगा।
विधायकों के बैठने का होगा इंतजाम
39
एकड़ में फैला होगा विधानसभा का नया परिसर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EZIAAn , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder