{content: तमाड़ में नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित 34 वां एकदिवसीय फुटवॉल टूर्नामेंट एसीएस डोडेया के जांबाजों ने जीता। एसीएस ने मनातू रांची की शक्तिशाली टीम को 1 - 0 गोल के अंतर से पराजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण सिंह मुंडा ने विजेता डोडेया की टीम को नगद 80 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता मनातू को आंदोलनकारी नेता सह अधिवक्ता गोबिंद महतो के हाथों दिया गया। मुर्गा लड़ाई का लोगों जमकर लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि तमाड़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य ने मेले में मौजूद सभी लोगों और सभी प्रतिभागी आठों टीमों के खिलाड़ियों को वर्ष 2018 अलविदा और नव वर्ष 2019 के आगमन की मंगल कामनाएं की। इसे पूर्व अधिवक्ता गोविंद महतो, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार महतो, निशिकांत उरांव, मुखिया किशोर कुमार भगत, दुबराज महतो, मधुसूदन महतो, रॉयना उरांव, रामकिशोर महतो, मनोज महतो आदि ने संयुक्त रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EWSMsN , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder