{content: रांची| राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सोमवर को चान्हो के नरकोपी थाना स्थित बयासी गांव में बच्चा बिक्री के मामले की जांच की। नरकोपी थाना प्रभारी ने आयोग को जानकारी दी कि बच्चे को डोरंडा थाना क्षेत्र से बरामद कर करुणा में रखा गया है। आयोग को बताया गया कि बच्चे की खरीद-बिक्री नोटरी पब्लिक के माध्यम से डीड ऑफ एडॉप्शन के माध्यम से हुई है। आयोग ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। टीम ने पीड़िता के परिजनों से भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चा वापस करने की मांग की। मौके पर मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी पहुंची। टीम में अध्यक्ष आरती कुजूर, पियूष सेनगुप्ता, बृजेश मिश्रा, रोशन कुमार व शिव कुमार शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EXGu3i , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder