{content: ओरमांझी | बिरसा जैविक उद्यान राजधानी रांची से महज बीस किलोमीटर दूर रांची-पटना नेशनल हाईवे 33 पर ओरमांझी में अवस्थित है बिरसा जैविक उद्यान । बस , ऑटो , प्राईवेट चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन से आसानी से उद्यान पहुंचा सकता है । परिवार के साथ पर्यटक सुरक्षित रूप से उद्यान में घूम सकते हैं । पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए उद्यान में बोटिंग बंद कर दिया गया है । उस ओर सेल्फी के लिए न जाएं और न ही जंगली जानवरों के साथ छेड़छाड़ न करें । उद्यान के अंदर किसी प्रकार का खाना खाने की अनुमति नहीं है । उद्यान की दूसरी ओर मीठे जल का देश का सबसे बड़ा मछलीघर अवस्थित है । जहां सैकड़ों प्रजाति की मछलियों को आप देख सकते हैं । नए साल पर मछलीघर के बाहर फीस पौंड में कोई प्रजाति की मछलियों को अपने हाथों से दाना खिला सकते हैं । दाना टिकट काउंटर के सामने मिलेगा ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EYCHn9 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder