{content: रांची | आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव ने प्रेस से बातचीत में शनिवार को कहा कि कुछ लोग आदिवासी छात्र संघ के नाम पर फर्जी दुकान चला रहे हैं। राजनीति की दलाली कर पैसे की उगाही कर रहे हैं। ऐसे लोग सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई पड़ते हैं। तीन दिसंबर को आरयू और चार दिसंबर को डीएसपीएमयू में छात्र संघ चुनाव होना है। इसमें आदिवासी एकता को तोड़ने की साजिश की जा रही है। ऐसे लोगों से भरोसा नहीं करने की अपील की गई है। सतीश भगत, सुरेश टोप्पो, प्रेम मिंज संजय महली समेत आदिवासी छात्र संघ के बैनर के प्रत्याशियों पर कार्रवाई के लिए न्यायालय में आवेदन दे दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2U5Na4H , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder