Bu Blogda Ara

31 Aralık 2018 Pazartesi

पिकअप वैन से 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

{content:

कोडरमा. डोमचांच में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। शराब माफियाओं द्वारा झारखंड से शराब की आपूर्ति बिहार में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। रविवार की रात थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप रात्री गश्ती के दौरान पुलिस ने 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदा एक पिकअप वैन को जब्त करते हुए इसमें शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ड्राइवर वाहन को तेजी से भगाने लगा
गिरफ्तार युवक की पहचान मोरियांवा निवासी लखन यादव व खेरेडवा निवासी बबलू यादव के नाम शामिल है। लगातार अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप उक्त पिकअप वैन को रुकने का संकेत दिया। लेकिन ड्राइवर वाहन को तेजी से भगाने लगा। इस पर पुलिस ने वाहन को ओवरटेक कर जब्त कर लिया। वहीं, वाहन में बैठे दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

बिहार सप्लाई करने की थी योजना
वाहन में जांच के दौरान 24 पेटी में 576 बोतल शराब जब्त किया गया। शराब की बोतलों पर सेल फोर हरियाणा लिखा है। शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शराब को जमुआ की अोर से झुमरी तिलैया ले जाया जा रहा था और वहां से बिहार सप्लाई करने की योजना थी। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अवैध शराब कारोबारियों के नाम आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जब्त वाहन।
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EZy24r , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive