Bu Blogda Ara

31 Aralık 2018 Pazartesi

ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब दिल्ली के प्लेयर्स ने अपने नाम किया

{content: जवाहर विद्यालय मेसरा रांची की मेजबानी में आयोजित अंडर-14 ब्वॉयज एंड गर्ल्स 64वीं जूडो स्कूल नेशनल चैंपियनशिप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। पांच दिवसीय चैंपियनशिप में 28 राज्यों के लगभग 363 छात्र-छात्राओं ने दम दिखाया। इवेंट खेलगांव में आैर ओपनिंग व क्लोजिंग स्कूल परिसर में हुआ। ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब 23 अंक लाकर दिल्ली ने अपने नाम किया। वहीं, पंजाब की टीम 22 अंक के साथ रनर-अप रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विद्यालय समिति पटना संभाग के उपायुक्त डॉ डीएस कुमार ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे। चैंपियनशिप के बेस्ट जूडोको ब्वॉयज मास्ट जेनिन आैर गर्ल्स में मुतुम आर देवी हुए। जेनिन जवाहर नवोदय, थम्बॉल मणिपुर का छात्र है। जिसने समिति की ओर से इस खेल में भाग लिया। मौके पर कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम, ओलिंपियन आैर अर्जुन पुरस्कार विजेता अकरम साह, अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज अरुणा मिश्रा, एसजीएफआई के ऑब्जर्वर रमेश ओझा मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा रांची के प्राचार्य डॉ डीके मोदी ने दिया।

स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

चैंपियनशिप में भाग लेने आए हुए विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ज. न. वि. रांची के स्टूडेंट्स ने स्वागत गान, एक भारत श्रेष्ठ भारत नृत्य गान आैर बैंड डिस्प्ले में खूब वाहवाही लूटी। वहीं, ज.न. वि. सिमडेगा की छात्राओं ने भोजपुरी नृत्य आैर पाइका नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। उड़ीया नृत्य मधुबनी आैर छऊ नृत्य पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किया गया।

अंडर-14 ब्वॉयज

पंजाब 14 अंक विजेता

दिल्ली 13 अंक उपविजेता

हरियाणा 9 अंक सेकेंड रनर-अप

अंडर-14 गर्ल्स

गुजरात 17 अंक विजेता

दिल्ली 10 अंक उपविजेता

हरियाणा 9 अंक सेकेंड रनर-अप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi News - the title of the overall championship was played by the players of delhi
Ranchi News - the title of the overall championship was played by the players of delhi
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EZvhjt , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive