खूंटी. जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए सजधज कर तैयार है। पहली जनवरी को हजारों लोग खूंटी के पंचघाघ जलप्रपात, रानी फॉल, बिरसा मृग विहार, पेरवाघाघ, तजना नदी, लटरजंग डैम, सोसोकुटी डैम, रनिया के अर्जुनेश्वर धाम, कोयल नदी समेत अन्य जगहों पर जुटेंगे। इसके अलावा साल की शुरुआत पूजा पाठ से करने के के लिए सैकड़ों लोग बाबा आम्रेश्वर धाम भी पहुंचेंगे।
साल के अंतिम दिन मुरहू के पंचघाघ जलप्रपात में दिखी सर्वाधिक भीड़
इन सभी जगहों पर भक्तों व सैलानियों के आपार जनसमूह उमड़ने की संभावना को देखते हुए कई इंतजाम किए गए हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण खूंटी के पर्यटन स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए सजधज कर तैयार है। इधर, साल के अंतिम दिन जिले के पर्यटन स्थलों में खूब भीड़ उमड़ी। सबसे अधिक भीड़ मुरहू के पंचघाघ जलप्रपात में देखी गई। पर्यटन स्थल पहुंचे लोगों ने पिकनिक का खूब मजा लिया। युवा वर्ग फिल्मी धुनों पर थिरकते नजर आएं। इस बीच जिला पुलिस द्वारा सभी पर्यटन स्थलों में पुलिस बल को तैनात किया है। पंचघाघ जलप्रपात में जिला पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस सहायत केंद्र खोला गया है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
एसपी आलोक ने कहा है कि पहली जनवरी को देखते हुए क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पंचघाघ जलप्रपात, रानी फाल, बिरसा मृग बिहार, तथा पेरवांघाघ में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। साथ ही सभी प्रमुख मार्गों में पुलिस पेट्रोलिंग एवं चेकिंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम पूरे दिन संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करते रहेगी। एसपी ने कहा कि पर्यटक निर्भिक होकर पर्यटन स्थलों में जा कर पिकनिक का आनंद उठाए। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2CIPiJ3 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder