{content: एक्वा वर्ल्ड में आयोजित कार्निवाल-2019 में साल के अंतिम दिन कई मनोरंजक इवेंट हुए। रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की ओर से फैशन शो हुआ। छात्राओं ने इसके जरिए को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हवा मिठाई खाओ प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। 'चांद सिफारिश जो करता हमारी\' इवेंट में कपल्स ने साथ डांस किया। बेस्ट टैटू, अगर मैं प्रधानमंत्री होता स्पीच कंपीटिशन हुए। संत जॉन के आकाश ने कहा कि यदि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो अपनी कोशिश व जुनून से देश का कायाकल्प कर दूंगा। डीएवी के आदित्य ने कहा कि मैं देश में एकता और जातिवाद, धर्मभेद, वर्गभेद, जैसी असमानता दूर करूंगा।
जेएफटीए द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल नाटक हुआ। इसमें घर से दूर सैनिकों का दर्द दर्शाया गया।
'लाइन ऑफ कंट्रोल\'में दिखा सैनिकों का दर्द, आज लाइव बैंड
शाम 5 बजे लोगों ने 'गुड बाय-2018 डांस\' किया। राजीव सिन्हा के निर्देशन में झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी द्वारा देशभक्ति नाटक 'लाइन ऑफ कंट्रोल\' का मंचन हुआ। इन प्रतियोगिता में जो विजेता हुए, उनमें- अगर मैं प्रधानमंत्री होता - आकाश, अनुष्का व स्याल, जैम शो में सुजल, हवा मिठाई खाओ प्रतियोगिता में रौनक, बेस्ट कपल डांस में रोहिणी, वर्षा, राशिका, लकी, आरती व संध्या। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया। आज यहां लाइव बैंड शो और प्रवेश टिकटों के लकी ड्रॉ पर विजेता को ईनाम दिया जाएगा।
सेल्फी तो जरूरी है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2EYCSyP , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder