रांची. खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित खेलगांव मोड़ के पास शनिवार को ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एसके पांडेय के रूप में की गई है। वो गाड़ी गांव के रहने वाले थे। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग निकला।
ट्रक को कब्जे में ले लिया
एसके पांडे भारतीय सेना से रिटायर हुए थे और वर्तमान में वे खेलगांव कॉम्प्लेक्स में सीनियर सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रहे थे। सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद खेलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर खेल गांव थाना ले आई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Gwwwqy , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder