Bu Blogda Ara

25 Aralık 2018 Salı

मिनिमल इन्वेसिव तकनीक से बढ़ रही है दांतों की सुंदरता

{content: हेल्थ रिपोर्टर रांची



डेंटल के क्षेत्र में मिनिमल इन्वेसिव तकनीक- सेरामिक लेमिनेट वरदान है। आज यह बृहद रूप ले चुका है। वर्तमान में लोगों में स्माइल डिजाइनिंग के प्रति पहले की तुलना में ज्यादा रुझान बढ़ा है और इसके प्रति लोगों में जागरूकता भी आई है। सवाल यह है कि क्या है स्माइल डिजाइनिंग? असल में यह डेंटल ट्रीटमेंट का एक पार्ट है, जिसमें लोग अपने दांतों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ट्रीटमेंट करवाते हैं। दांतों में काले, भूरे धब्बे हो, दांतों के बीच गैप हो, दांत टेढ़े-मेढ़े हो, दांत टूटे हुए हो और आप इन समस्याओं से परेशान हंै, तो आपको स्माइल डिजाइनिंग की आवश्यकता है।

डॉ. प्रेम कुमार पंकज, डेंटल सर्जन, रांची

सेरामिक लेमिनेट क्या है : उपचार पर गौर करें तो हम पाते हैं कि इलाज नया नहीं है, बल्कि 30-40 सालों से होता आ रहा है। पहले इलाज के लिए कुछ दांतों को निकालना या घिस कर छोटा करने (कैपिंग) से होता था। लेकिन, अब स्माइल डिजाइनिंग के लिए मिनिमल इन्वेसिव तकनीक या सेरामिक लेमिनेट द्वारा ही इलाज संभव है। मिरेकल मिक्स दांतों के रंग का रेप्टोरेटिव पदार्थ है, जिसमें दांतों को मनचाहा व नेचुरल लुक दिया जाता है। जिनके दांतों में दाग-धब्बे, टेढ़े-मेढ़े आदि हैं तो उसे चंद मिनटों में ही नया लुक मिल जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi News - minimal invasive technique is increasing with the beauty of teeth
Ranchi News - minimal invasive technique is increasing with the beauty of teeth
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2V9f3cr , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive