रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सोमवार को पिस्का मोड़ से पंडरा रोड की बदहाली का निरीक्षण करने पहुंचे। इस रोड का चौड़ीकरण हो रहा है। इस वजह से पिछले 1 माह से रोड पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। रोड पर पानी जमा होने से सड़कें भी खराब हो गई हैं और वाहनों के आवागमन में काफी समस्या हो रही है। लोगों की शिकायत पर नगर विकास मंत्री स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एनएचआई के इंजीनियरों ने कहा कि नाली में पानी नहीं जा रहा है। इस वजह से रोड पर ही जलजमाव हो रहा है। इतना सुनते ही मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि जल जमाव होने का कारण मुझे मत समझाइए। आप लोग इंजीनियर हैं आप लोग इसका समाधान निकाल कर बताएं। ताकि रोड पर पानी जमा न हो।
उन्होंने कहा कि रातू रोड काफी व्यस्त सड़क है। इसके बावजूद रोड के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को किसी भी रूप में परेशान होने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़े, उठाएं। दूसरे इंजीनियर को बुलाना पड़े तो बुलाएं। लेकिन हर हालत में तेजी से काम करते हुए समस्या का समाधान निकालें।
मौके पर उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जहां तहा पानी लीकेज कर रहा है। इससे स्थिति और बिगड़ रही है। जहां भी लीकेज है, उसे तत्काल दुरुस्त करें। मौके पर नगर निगम के आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2LGPf37 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder