रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित ऑर्किड अस्पताल में शनिवार को एक मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सांस लेने में शिकायत के बाद मरीज को शुक्रवार की रात करीब आठ बजे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रात 11 बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सुबह जब मरीज के परिजन शव लेने पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने 74 हजार रुपए का बिल थमा दिया जिसके बाद परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे।
मृतक मरीज का नाम मोहम्मद जुबेर खान है और वो पत्थलकुदवा के मिल्लत कालोनी का रहने वाला था। जुबेर खान को सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन से जनकारी दी गई कि जुबैर को एक इंजेक्शन 48 हजार रुपए की दी गई है। इसके बाद परिजनों का कहना है कि इतनी कीमती दवा देने से पहले उनसे बात क्यों नहीं की गई। परिजनों का ये भी आरोप है कि जुबेर की मौत इंजेक्शन देने के बाद ही हो गई थी लेकिन उन्हें इसकी जानकारी देर से दी गई।
उधर, अस्पताल में मृतक के परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की पहल पर मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2PbPGCH , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder