पलामू. झारखंड बिहार सीमा पर सर्च अभियान के दौरान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर से सीआरपीएफ और जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। इस दौरान जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। बरामद हथियार में दो देसी कट्टा, कोडेक्स वायर, तीन राइफल, तीन 12 बोर की बंदूक, 85 जिलेटिन की छड़, दो डेटोनेटर आदि शामिल है।
हथियार मिलने के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों ने बरामद हथियार और विस्फोटक को जंगल में छिपाकर रखा था। आशंका जताई जा रही है कि हरामद हथियार और विस्फोटक के जरिए नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। सीआरपीएफ 134 बटालियन और पलामू जिला पुलिस लगातार क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2AzdWcB , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder