रांची.लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2019 से पहले ही कोलेबिरा में महागठबंधन टुकड़ों में बंट गया। विपक्ष साझा उम्मीदवार नहीं दे पाया। कांग्रेस ने कोलेबिरा उपचुनाव में प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी तो झामुमो ने झारखंड पार्टी की उम्मीदवार मेनन एक्का को समर्थन देने की बात कही।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के यहां बैठक की। झामुमो ने मेनन को समर्थन की बात कही तो कांग्रेस ने यह कहते हुए विरोध किया कि एनोस एक्का शुरू से ही एनडीए को समर्थन देते आए हैं। इससे ही राज्यसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की हार हो गई थी। अब भी एनोस खुद को यूपीए में शामिल होने की बात नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मेनन को समर्थन देने से गलत संदेश जाएगा। तब झामुमो ने कहा कि प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, पर मेनन को समर्थन देंगे।
कांग्रेस बोली, राजद-झाविमो देगा समर्थन
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि कोलेबिरा में पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। राजद व झाविमो ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है।
भाजपा को रोकने के लिए मेनन को समर्थन : हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोलेबिरा में सांप्रदायिक ताकतों और भाजपा को रोकने के लिए उनकी पार्टी ने झापा का समर्थन करने का फैसला लिया है। ताकि वोट बंटवारा न हो और भाजपा का मंसूबा सफल नहीं हो पाए।
किसे समर्थन देंगे, अभी फैसला नहीं : अन्नपूर्णा
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उनकी पार्टी कोलेबिरा में प्रत्याशी नहीं देगी। किसे समर्थन दिया जाएगा, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। पार्टी आलाकमान से बातचीत के बाद ही समर्थन पर फैसला लिया जाएगा।
झाविमो जल्दी ही फैसला करेगा: प्रदीप यादव
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी अभी सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2AFxrQT , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder