विनय चतुर्वेदी (रांची).भाजपा के सभी 12 सांसदों के विरोध को दरकिनार कर राज्य के 6466 स्कूलों के विलय की तैयारी हो रही है। ये ऐसे स्कूल हैं जिनमें 100 से कम बच्चे हैं। पहले भी दो चरणों में 600 स्कूलों का मर्जर हो चुका है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को ऐसे स्कूलों की सूची भेजी है। शुक्रवार को कोल्हान, संथाल परगना और द. छोटानागपुर के शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रधान सचिव एपी सिंह ने बैठक की। भाजपा के सभी सांसदों ने विलय के विरोध में पीएम मोदी और सीएम रघुवर दास को पत्र भेजा था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सीएम से मुलाकात भी की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2U2P1qX , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder