रांची. जेएससीए टेनिस सेंटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप के मेंस डबल्स के फाइनल में शुक्रवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनके जोड़ीदार सुमित कुमार ने रोहित और कन्हैया की जोड़ी को 6-3, 6-3 के अंतर से हरा दिया। ये पहली बार है कि धौनी टेनिस के टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हालांकि, वे रांची में रहने के दौरान 2016 से कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। फाइनल मैच दोपहर दो बजे से खेला गया।
जेएससीए टेनिस सेंटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में धौनी के पहुंचने के बाद उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गई। उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा गया।
गुरुवार को धौनी ने फाइनल मैच खेलने से पहले कोर्ट पर जमकर स्मैश का अभ्यास किया। आधा घंटा से ज्यादा उन्होंने अपने जोड़ीदार के साथ पसीना बहाया। झारखंड के नंबर वन रैंकिंग के खिलाड़ी सुमित ने कहा कि धौनी के स्मैश जोरदार हैं। वे एक पेशेवर खिलाड़ी की तरह खेल रहे हैं। स्मैश के अलावा उनका वॉली भी बहुत स्ट्रॉन्ग है। सुमित ने कहा कि वे जब भी रांची में रहते हैं टेनिस जरूर खेलते हैं।
सेंटर के कोच सुरेंद्र कुमार (काका) ने कहा कि धौनी के टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है। काका ने कहा कि जब वे रणजी मैच के दाैरान जमशेदपुर में रहते थे तो यूनाइटेड क्लब में टेनिस जरूर खेलते थे। मैं तो उन्हें 2004 से टेनिस खेलते देख रहा हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2RvSoEQ , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder