{content: खादगढ़ा बस स्टैंड के इसी निकास रोड का होगा चौड़ीकरण।
सिटी रिपोर्टर | रांची
खादगढ़ा बस स्टैंड की सड़क के चौड़ीकरण का काम जनवरी से शुरू हो जाएगा। जमीन अधिग्रहण दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी करने की तैयारी में भू-अर्जन कार्यालय जुट गया है। प्लॉट संख्या 250 की 24.5 डिसमिल जमीन अधिग्रहित होगी। भू-अर्जन कार्यालय आपत्ति दर्ज कराने की बाधा पार कर चुका है। अब जमीन मालिक योजना से संबंधित जानकारी भू-अर्जन कार्यालय में ले सकते हैं।
नियमानुसार एक महीने के बाद भू-अर्जन कार्यालय जमीन अधिग्रहित कर लेगा। इसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। अभी स्टैंड की एग्जिट प्वाइंट यानी टाटा रोड की ओर निकलने वाली सड़क की चौड़ाई 25-30 फीट है। नई सड़क बनने के बाद चौड़ाई 48 फीट हो जाएगी। तब एक साथ दो बसों की आवाजाही हो सकती है। अभी एक ही बस इस रास्ते से निकल सकती है।
पुरानी परेशानी से सबक, एप्रोच रोड पर जोर : खादगढ़ा स्टैंड के एंट्री गेट के पास फ्लाईओवर निर्माण के लिए पिलर कास्टिंग का काम जारी है। अब तक चार पिलर की कास्टिंग हो चुकी है। लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है। एप्रोच रोड बनने के बाद स्टैंड जानेवाला इंट्री गेट बंद हो जाएगा। प्रशासन और जुडको का प्रयास है कि जनवरी से पूर्व एग्जिट रोड का मामला क्लीयर हो जाए।
जमीन अधिग्रहण दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी करने की तैयारी में विभाग
सप्लाई वाटर पाइपलाइन बिछाने का काम जारी
फ्लाईओवर निर्माण को लेकर पेयजल पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम भी तेजी से हो रहा है। लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक 33 इंच व्यास वाली पाइपलाइन बदली जाएगी। फिलहाल कांटाटोली चौक से कोकर की ओर पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके बाद कांटाटोली चौक से बहू बाजार की ओर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इधर, बहू बाजार रोड पर पेट्रोल पंप को लेकर विवाद सामने आ गया है। ऐसे में पाइपलाइन बिछाने में देरी हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2PckbZg , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder