{content: मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वंयसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने सिल्ली के रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज, पतरातू में बाल विवाह के मुद्दे पर समुदाय को जागरूक करने के लिए अपना चलता फिरता वातानुकूलित थिएटर लगाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ उदय कुमार, थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में इस मोबाइल थिएटर में स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सीक्रेट सुपरस्टार रश्मि मैट्रिक पास फिल्में दिखाई गई। इसके अलावा समुदाय के साथ बाल विवाह के मुद्दे लैंगिक भेदभाव, समानता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस संबंध में विनीत त्रिपाठी ने बताया कि मोबाइल थियेटर 18 दिसबंर 2018 तक रांची के नगड़ी, सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम, बेड़ो और कांके ब्लॉक के 12 स्थानों पर लगाया जाएगा। मौके पर संजय कुमार सिंह, तब्बू अफरोज, बरनाबास महोकल समेत कई लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zCgPcZ , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder