{content: सरायकेला के भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार से मारपीट के मामले में जमानत पर छूटे ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने एक कार शोरूम के कर्मचारी से पिटाई की है। विधायक ने शुक्रवार को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शोरूम में एसयूवी कार की सर्विसिंग कराने के बाद पैसा नहीं दिया और कर्मचारियों की लात-घूसों से पिटाई की। शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में विधायक की हाथापाई कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि साधुचरण शुक्रवार दोपहर करीब 11.45 बजे शोरूम पहुंचे थे।
इधर, साधुचरण बोले- मैं रांची में था, सीसीटीवी फुटेज में कौन है मुझे नहीं मालूम
विधायक साधुचरण महतो से फोन पर जब इस बारे में पूछा गया तो भड़कते हुए बोले ये फर्जी फुटेज है, आपको किसने दिलाया? फिर बोले- वे रांची से अभी जमशेदपुर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कौन है? यह नहीं मालूम। यदि आपके पास फुटेज है तो छाप दीजिए। यदि कर्मचारियों का आरोप है कि मारपीट की गई है तो उसे भी छापिए, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। (इसके बाद फोन काट दिया)
शोरूम के पीड़ित मैनेजर ने कहा- बिल के बारे में बताया तो पिटाई करने लगे
शोरूम के वर्क्स मैनेजर अश्विनी कुमार ने कहा कि साधुचरण महतो ने अपनी एसयूवी कार सर्विसिंग के लिए दिया था। उनको पहले ही एस्टीमेट दिया था। उनकी सहमति के बाद ही सर्विसिंग की गई। साधुचरण बॉडीगार्ड और समर्थकों के साथ कार लेने आए। उन्हें बिल की जानकारी देते ही वे मारपीट करने लगे। बिल नहीं दिया और कार लेकर चले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2PcGgXt , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder