रामगढ़. विभिन्न मांगों के समर्थन में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के सांडी स्थित आवास के समक्ष पिछले कई दिनों से धरना दे रही पारा शिक्षिका ज़ीनत खातून की मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधवार को धरना-स्थल पर ही उनकी तबीयत बिगड़ी, फिर हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। वह गोला के हुप्पू स्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी।
पारा शिक्षिका ज़ीनत खातून का मेदांता रांची में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद ज़ीनत को बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से पूरा गांव मर्माहत है। गुरुवार को शिक्षिका के पैतृक गांव में उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसमें जिले भर के कई पारा शिक्षक शामिल हुए। इधर, मृत पारा शिक्षिका के पति रशीद असलम का कहना है कि हड़ताल के कारण वे तनाव में थी। जीनत को कई महीने से वेतन भी नहीं मिला था। इस बीच खबर आई कि पारा शिक्षकों के बदले नई बहाली होगी। इन्हीं बातों को लेकर वह चिंतित थी जिसके कारण हार्ट अटैक हुआ।
इधर, घटना के बाद पारा शिक्षकों में आक्रोश है। जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की डराने वाली घोषणा के कारण ही जीनत को हार्ट अटैक आया इसलिए घटना के लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि मृत पारा शिक्षिका के परिजनों को तत्काल पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
दूसरी ओर, पेयजल स्वच्छता मंत्री मंत्री के पैतृक आवास सांडी चितरपुर में रामगढ़ जिले के सभी एकीकृत पारा शिक्षकों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। मौके पर सुनील कुमार, अंबू कुमार मेहता, लाल देव कुमार, संजय केवट, चंद्रदेव कुमार, सुनील प्रसाद, कामेश्वर महतो, जवाहर अंसारी, लखन महतो, विमलेश महतो, चंद्रमोहन करमाली, पंचदेव महतो, पूनम किडो, मालती देवी, शबनम नाज, सबीना बानो, होलीका देवी, विवेक खन्ना, सुहाना खातून, सरिता देवी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Q1ixPr , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder