{content: रांची | झारखंड वन विभाग और फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आज से डोरंडा स्थित वन भवन में वन मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन आज दिन के 11.30 बजे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी और मीता चतुर्वेदी करेंगे। मेले में राज्यभर से आए हुए वनवासियों द्वारा प्राकृतिक चीजों से बनी सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। यह एक्जीबिशन कम सेल होगा। इसमें वनोपज आधारित खाद्य सामग्री, रोजमर्रा के जरूरी और सजावटी सामान, पेंटिंग्स, मिट्टी, पत्थर व धातुओं के आभूषण एवं कलाकृतियां, टेराकोटा, ड्रेसेज उपलब्ध होंगे। मेला 3 दिसंबर तक चलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zASMvb , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder