{content: सिनेमा के क्षेत्र में झारखंड फिलहाल नर्सरी की तरह है, जहां नए लोगों, चेहरों और नई पीढ़ी के लिए असीम संभावनाएं हैं। लेकिन अभिनय हो या कोई और विधा, सीखने की जरूरत हर जगह है। फिल्म बनाने के लिए जरूरी है इसकी बारीकियां सीखना और टेक्नोलॉजी को समझना। ये बातें सलमान खान की फिल्म वांटेड की वीडियो एडिटिंग करने वाले एक्सपर्ट दिलीप देव ने कहीं। दिलीप शुक्रवार को रांची में थे। उन्होंने झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडेमी में युवाओं के साथ ओपन इंटरैक्शन की। सिनेमा जगत में अपना करियर तलाश रहे युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को फिल्म एडिटिंग की बारीकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता मधुमिता रॉय, झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडेमी के डायरेक्टर राजीव सिन्हा भी उपस्थित रहे।
दरअसल, दिलीप रातू चट्टी, रांची के ही रहने वाले हैं। उन्होंने वांटेड, खेलेंगे हम जी जान से, शॉर्टकट रोमियो, मोहनजोदारो जैसी बॉलीवुड फिल्मों में बतौर फिल्म एडिटर काम किया है। दिलीप देव ने बताया कि बतौर निर्देशक उनकी पहली हिंदी फिल्म अनवांटेड जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होगी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता नरेंद्र बिंद्रा रांची से ही हैं। वहीं, फिल्म के ज्यादातर टेक्नीशियन लोहरदगा से हैं।
Interaction With Expert
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zAP5p9 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder