Bu Blogda Ara

30 Kasım 2018 Cuma

चैंबर का रामदेव से आग्रह व्यापार बढ़ाएं

{content: रांची| राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर शनिवार को झारखंड चैंबर ने पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव के साथ बैठक की। चैंबर ने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

साथ ही झारखंड सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता से ग्रामीण विकास, गरीबों का सशक्तीकरण और किसानों की उन्नति के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने पतंजलि द्वारा राज्य में शुरु किए जा रहे आचार्याकुलम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आदिवासी बहुल इलाके के गरीब बच्चे रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। चैंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने बाबा रामदेव से आग्रह किया कि झारखंड में पतंजलि द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम गठित कर किसानों को राज्य में कृषि एवं वन उपज पर प्रशिक्षण दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2ztdP2D , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive