{content: सीसीएल अपने सामाजिक दायित्व के तहत केंद्रीय अस्पताल डकरा के सौजन्य से उत्क्रमित विद्यालय कुसुम टोला में निशुल्क जांच शिविर लगाया। शिविर में 136 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई दिया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच में एनीमिया के 36, चर्म रोग 30, सर्दी-खांसी16, अर्थराइटिस 10, आंख की समस्या 3, दंत रोग 3, और मोटापा के 1 मरीज के लक्षण पाए गए। जिन मरीजों को लंबी इलाज करने की जरूरत लगी उससे डकरा अस्पताल आने की सलाह दिया गया। एनके एरिया के सीएसआर अधिकारी शशि सिंह ने लोगों से कहा अगर लोक कल्याण हेतु अपने क्षेत्र गांव व टोला में हेल्थ कैंप की जरूरत महसूस हो, वे नजदीकी प्रोजेक्ट ऑफिस या जीएम ऑफिस में आवेदन देकर कैंप लगवा सकते है।
शिविर को सफल बनाने में डॉ टी तिग्गा, पीओ डीके झा, शशि सिंह, वाल्टर गुड़िया, गरिमा सिंह, महेंद्र उरांव आदि लोग शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2U2vebc , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder