{content:
राहे-बुंडू रोड में गुरुवार दोपहर दो बजे पोवादिरी गांव के पास बाइक (जेएच 01डीडी 9413) व ऑटो (जेएच 01बीवी 1950) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुंडू निवासी रोहित दत्ता, प्रीति साहू, निशा साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऑटो में बैठे गोमदा, राहे के सचिन साहू का पैर टूट गया।
चारों को आसपास के लोगों ने बुंडू अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स भेज दिया गया। रिम्स पहुंचते ही रोहित की मौत हो गई। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित अपनी बाइक पर दो लड़कियां को बैठाकर बुंडू की ओर आ रहा था, एक अन्य युवक दूसरी बाइक पर एक युवती को बैठाकर उसके साथ-साथ चल रहा था। दोनों काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे, लेकिन दुर्घटना होते ही बाइक से साथ चल रहे युवक-युवती फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल प्रीति साहू व निशा साहू।
ऑटो की चपेट में आने से युवक जख्मी
चान्हो | रांची-डालटनगंज मार्ग मे चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो बैंक के समीप गुरुवार को मालवाहक ऑटो के धक्के से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम खालिद अंसारी,22 वर्ष है, जो पंडरी का रहने वाला है। उसका प्राथमिक उपचार चान्हो स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया है। जानकारी के अनुसार युवक अपने बाइक जेएच01ई-7150 से बीजूपाड़ा की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एक माल वाहक ऑटो जेएच01एएन-7921 ने उसे धक्का मार दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2rfcHLf , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
Read all the breaking news on auto, ऑटो समाचार (Automobile News in Hindi), bike & car news samachar in India & around the world at Mnewsindia.com. Auto Samachar | ऑटो न्यूज़ समाचार
YanıtlaSil