रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विशेष शाखा के पुलिस उप महानिदेशक के समक्ष शाह ब्रदर्स के खनन घोटाले में संलिप्त पदाधिकारियों एवं व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार ने सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से उप महानिदेशक को बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिलांतर्गत लौह अयस्क के अवैध उत्खनन एवं खनन पट्टा के प्रावधानों के उल्लंघन के फलस्वरूप शाह ब्रदर्स के विरुद्ध 1110 करोड़ का मांग पत्र निर्गत किया गया था। सरकार के स्तर से 2015 में उक्त मांग में संशोधन करते हुए रुपए 1365 करोड़ का मांग पत्र निर्गत किया गया है।
रिट याचिका दायर की गई
उन्हें बताया गया कि खनन पट्टा के विखंडन-नवीकरण रद्द किए जाने के मामले को चुनौती देते हुए शाह ब्रदर्स ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। उक्त याचिका को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले का प्रतिप्रेषण राज्य सरकार को किया गया, जिसमें तत्कालीन अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार की सक्रिय संलिप्तता एवं सहभागिता थी। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व विभाग उदय प्रताप सिंह अजीत कुमार, तत्कालीन अपर महाधिवक्ता को पत्र लिखकर उन पर यह स्पष्ट आरोप लगाया है कि उपर्युक्त मामले में तत्कालीन अपर महाधिवक्ता ने शाह ब्रदर्स को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया।
विभागीय मंत्री की आपराधिक संलिप्तता एवं सहभागिता
इस मामले में शाह ब्रदर्स को अनुचित लाभ पहुंचाने एवं राजकोषीय क्षति में अजीत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, खान एवं भूतत्व विभाग के वरीय अधिकारी, सरकार में शामिल व्यक्तियों एवं विभागीय मंत्री की आपराधिक संलिप्तता एवं सहभागिता है। इस घोटाले में आला अधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इतने वृहत घोटाले को स्वतंत्र रूप से अंजाम देना जिला स्तर के पदाधिकारी के लिए असंभव है। इसलिए इस पर एफआईआर दर्ज करते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि इस लूट में शामिल लोगों को सजा मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दूब, शमशेर आलम, डाॅ. राजेश गुप्ता, संजय पांडेय, अमूल्य नीरज खलखो, अमिताभ रंजन, विनंजय भारती बल्कू, राजीव रंजन उर्फ बबलू शुक्ला, प्रेम कुमार, केदार पासवान, नरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी, नागेन्द्र चौधरी, नीतिश सिन्हा शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2A5bBWE , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder