Bu Blogda Ara

31 Ekim 2018 Çarşamba

जेएसएमडीसी ने तोरपा के डोड़मा में खोला राज्य का पहला बालू भंडारण केंद्र

{content: सरकार ने राज्य के बालू घाटों की नीलामी न करके अब इसका जिम्मा जेएसएमडीसी (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम) को सौंप दिया है। इससे राज्य में जड़ जमा चुके बालू माफिया के कमजोर होने की उम्मीद है। जेएसएमडीसी ने चेयरमैन सह एमडी अबुबकर सिद्दीक पी व सूरज कुमार ने बुधवार को डोड़मा में कुदरी, ओकड़ा, रायशिमला व डोड़मा के बालू घाटों से निकलने वाले बालू के लिए भंडारण स्थल का उद्घाटन किया। मौके पर सिद्दीक ने कहा कि राज्य में इस तरह के 500 घाटों पर भंडारण स्थल का निर्माण करना है, ताकि बालू माफिया की नकेल कसी जा सके। अभी जिसको जहां से मन करता है, बड़े गाड़ियों में बालू लोड कर मनमाने दामों पर बेच कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेता है, लेकिन अब ऐसे बालू माफिया पर लगाम लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से झारखंड में बालू का रेट बहुत कम है। बालू खरीदने वाले को कोई कठिनाई न हो इस लिए ऑनलाइन चालान कटा कर भंडारण स्थल से 750 रुपए 100 सीएफटी की दर से बालू खरीद सकता है। वहीं, उपायुक्त ने कहा कि राज्य में पहले बालू भंडारण स्थल का सरकार ने खूंटी जिले में शु़भारंभ किया है, यह जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है। खूंटी की जनता इस बात का ध्यान रखे कि सभी के सहयोग से ही बालू घाट की देखरेख हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार ने किया। मौके पर आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल मैनेजर विवेक पंत, जेएसएमडीसी के सीएम पॉल, शंकर सिन्हा, खूंटी जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, मुखिया अगाथा भेंगरा, ग्राम प्रधान कड़िया मुंडा आदि उपस्थित थे।

ऑनलाइन चालान कटाकर 750 रुपए में 100 सीएफटी देगा निगम

निगम के वाहन ही घाट से निकालेंगे बालू

सिद्दीक ने कहा कि अब घाटों से निगम के अलावा किसी अन्य की गाड़ी को बालू उठाते देखा गया, तो उस गाड़ी को जब्त कर ली जाएगी। निगम द्वारा पंजीकृत वाहन ही घाट से बालू निकाल सकते हैं। निगम में पंजीकृत वाहन नीले व पीले रंग के होंगे। साथ ही, इस वाहनों में लगी जीपीएस के जरिए विभाग इन पर नजर रखेगा। ये गाड़ियां घाट से बालू निकालकर भंडारण स्थल पर भंडारण करेगा। यहां से ऑनलाइन भुगतान कर परमिट और चालान लेकर जेएसएमडीसी के कर्मी के पास जाकर संबंधित व्यक्ति को बालू उपलब्ध करा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास के लिए 100 रुपए में एक ट्रैक्टर बालू : उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि बालू घाटों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें जिले के 22 घाट वन श्रेणी में हैं, यहां से प्रधानमंत्री आवास के लिए 100 रुपए की दर से एक ट्रैक्टर बालू लिया जा सकता है। लेकिन, वहां से केवल ट्रैक्टर से ही बालू का उठाव करना है। अगर, एक भी बड़ी गाड़ी दिखी तो उसे जब्त कर ली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Torpa - jsmdc opens the first sand storage center of the state at dora39s dodma
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2QaIGr5 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive