{content: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल उनमें से एक हैं, जिनके अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी थी। वे देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। सरदार पटेल ने आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को देश में शामिल कर, देश की एकता को मजबूत करने का काम किया था। अगर कश्मीर की जिम्मेदारी भी मिली होती, तो आज पीओके नाम का शब्द ही नहीं रहता। उन्होंने ये बातें बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के बाद लोगों से कही। सीएम ने कहा कि आज पूरे देश में एकता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो रहा है। इसमें जवान और स्टूडेंट्स ने देश की एकता के लिए दौड़ में शामिल हो कर दुनिया को ये दिखाने का काम किया कि जब भी देश पर आंच आएगी, तब देश की सवा सौ करोड़ आबादी हमेशा साथ खड़ी रहेगी।
इससे पूर्व सैनिक मार्केट परिसर से सुबह 7.24 बजे को झंडी दिखाकर सीएम ने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। इसके बाद खुद साथ में पैदल ही अलबर्ट एक्का चौक तक गए। रन फॉर यूनिटी के दौरान महात्मा गांधी मार्ग भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ. जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल, रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। नारेबाजी के दौरान हल्की आवाज आने पर लोगों में जोश भरते हुए कहा कि इतनी जोर से शपथ लें कि पाकिस्तान तक आवाज पहुंच जाए। वहीं, दौड़ शुरू होने से पहले डीजीपी डीके पांडेय भी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने सैनिक मार्केट में मौजूद बच्चों के पास जाकर भारत माता की जय के नारे लगवाए। बच्चे भी उत्साहित होकर नारे लगा रहे थे।
सुबह 6:00 बजे से ही सैनिक मार्केट में जुट रही थी भीड़
रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही सैनिक मार्केट में भीड़ जुटने लगी थी। दौड़ में सीआरपीएफ, डे बोर्डिंग स्कूल, जिला पुलिस, जैप, एनसीसी के अलावा विभिन्न स्कूलों के करीब 2500 बच्चे भी शामिल हुए। दौड़ शुरू होने से पूर्व सैनिक मार्केट में मंत्र उच्चारण और शंख बजाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाई। इस दौरान देशभक्ति गाने बज रहे थे।
टैक्सी स्टैंड से अलबर्ट एक्का चौक तक हाथों में तिरंगा लिए खड़े थे जैप टू के 520 जवान
रन फॉर यूनिटी के दौरान सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक तक देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था। रन फॉर यूनिटी को देखने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। वहीं, टैक्सी स्टैंड से अलबर्ट एक्का चौक तक जैप-टू के 520 जवान सड़क के दोनों ओर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थे। इनमें 194 महिला जवान भी शामिल थीं।
मंच से उतरकर बच्चों से मिले सीएम
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने के लिए स्कूली छात्राएं मंच पर आना चाह रही थीं। लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद नीचे आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचवाई। वहीं, डिवाइडर पर खड़े आम लोगों से भी उन्होंने हाथ मिलाया।
मार्च पास्ट ने समारोह में बिखेरी खूबसूरती
टैक्सी स्टैंड से अलबर्ट एक्का चौक तक निकले मार्च पास्ट ने समारोह में खूबसूरती बिखेरी। भारत माता बनी छात्रा के पीछे-पीछे परेड करते जवानों को देखना आनंददायक रहा। जैप के आईजी सुधीर झा के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया। परेड की कमान डीएसपी टीके झा ने संभाली। मार्च पास्ट में सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, जैप-वन, जैप-टू, जैप-टेन, होमगार्ड और रक्षा विश्वविद्यालय, एस्कॉर्ट गर्ल्स, एनसीसी ब्वॉयज और गर्ल्स भी शामिल थे। वहीं जैप-टेन, होमगार्ड, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओरमांझी और मांडर की छात्राओं की बैंड भी मार्च पास्ट में शामिल थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Q4Txme , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder