{content: रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के कृतित्व और विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। देश की एकता एवं अखंडता में उनकी रणनीति गजब की थी। शिक्षक व छात्र देश की एकता को अक्षुण्ण रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। वे बुधवार को आर्यभट्ट सभागार में एनएसएस के तहत आयोजित एकता दिवस पर बोल रहे थे। प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि पटेल के बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता के लिए रचनात्मक प्रयास करें। कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ. अमर कुमार, एफए एस. मुखोपाध्याय, डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, सीसीडीसी डॉ. जीएस शाहदेव आदि ने संबोधित किया। मौके पर डॉ. कुमुद कला मेहता, डॉ. ब्रजेश, डॉ. सरस्वती मिश्रा, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ उदय कुमार समेत अन्य थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2qm8cyn , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder